मल्टीभाषी टीम की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
इस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर हम भाषा सीखने का एक नया दौर शुरू कर रहे हैं| इस कार्यक्रम में हम उन लोगों को जो हिंदी सीखना चाहते हैं, उन्हें आप जैसे हिंदीभाषी से जोड़ेंगे |
हमारे इस कार्यक्रम “help and learn” के द्वारा आप किसी के हिंदी गुरु बनने के साथ साथ एक English दोस्त भी बना पाएँगे|
इस कार्यक्रम से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें:
1- यह कार्यक्रम केवल उन लोगों के लिए है जो थोड़ी बहुत अँग्रेजी बोल और समझ लेते हैं।
2- आप और आपके English दोस्त की व्यक्तिगत जानकारियाँ बिलकुल गोपनीय रखी जाएँगी |
3- Multibhashi language expert शुरुआत में और जब भी आपको ज़रूरत होगी आपकी मदद करेंगे और ये ध्यान रखेंगे कि आप और आपके दोस्त इस बातचीत से ज़्यादा से ज़्यादा लाभ उठा पाएँ
क्या आप किसी को हिंदी सीखाने के लिये उत्साहित हैं?