Determiners

Determiners – निर्धारक

शब्द जैसे my, the, some, this, each, and आदि. को आमतौर पर Determiners कहा जाता है।
इन शब्दो को Nouns के पहले उपयोग किया जाता है।
Determiners के प्रकार:-

1) Possessives: my, your, his, our, its, their.
2) Quantifiers: a few, fewer, much, more, some, most, many etc.
3) Articles: a, an, the.
4) Numbers: one, two, three.
5) Demonstratives: that, these, those, this.

 निचे दिए गए डिटर्मिनर्स हम साधारण तौरपर इस्तेमाल करते है ।

 

(a) few, fewer, fewest every most that
(a) little half much the
(an)other her my their
a/an his neither these
all its no this
any John’s, Mary’s, etc. one, two, three, etc. those
both least our what
each less several which
either many some whose
enough more such your

 

कई बार ऐसा होता है जब कोई डिटर्मिनर्स को Noun से पहले उपयोग नहीं करते है। उसे zero determiners कहते है।
उदाहरण: Cats love milk.

निर्धारक का उद्देश्य या प्रयोजन क्या है ?

इसके दो प्रकार के उद्देश्य या प्रयोजन है: 1) Referring Determiners और 2) Quantifying Determiners

Referring Determiners:

ये हमे ‘क्या’ और ‘किस’ बारे में बात कर रहे है यह बताता है। आम तौरपर हम Possessives, articles, and demonstratives को Referring Determiners के रूप में इस्तेमाल करते है।

उदाहरण:  A: Where is the magazine?

B: It’s on the table.

यहां ‘the’ Noun से पहले आया है, जो की speaker और listener दोनों को ही पता है।

Quantifying determiners:

यह ‘थोड़ा’, ‘ज़्यादा’, ‘कितना’ या ‘कितना कुछ’ के बारे में बताता है । याने मनो संख्या या मात्रा के बारे में बताता है ।

उदाहरण: Four people were killed in the accident.

There are some chocolates here for you.

यहां ‘Four’ , ‘some’   संख्या या मात्रा को बताता है।

अगर अंग्रेजी में अच्छे से वार्तालाप करना चाहते हैं, तो शायद आप निर्धारक को सीखने की ज़रूरत समझ गए होंगे इन उदाहरणों के द्वारा । ये ऐसे कुछ है की हम इसका उपयोग हर दिन जानते हुए या न जानते हुए करते है। तो यह बहुत जानना ज़रूरी है की हम डिटर्मिनर्स का उपयोग कहा करेंगे । डिटर्मिनर्स का सही उपयोग हम तभी ही कर सकते है, जब हम अंग्रेजी बोलने की प्रयत्न करे ।

You can use our free Language learning app which helps you to come across a lot of important grammar topics, explanations with examples which helps you to improve your language basics.