उद्धरण चिन्ह

उद्धरण चिह्न हम तब इस्तेमाल करते है जब कोई वाक्य या शबदो का फिर से उपयोग किया जाता है|

जब हम अपने लेखन में अन्य लोगों के द्वारा लिखे या बोले गए शब्दों या वाक्यों का इस्तेमाल करते है, तब इन चिन्हनो का अधिकतर उपयोग करते है क्योकि ऐसा न हो कि हमने अपने के फायदे के लिए उनके शब्दों की नकल की है। इस प्रकार उस व्यक्ति को ही पूरा श्रेय जाता है, जिसने इन शब्दों का प्रयोग पहले किया था।

Rule 1

वक्ता के हर शब्दों या वाक्यों के लिए दोहरे उद्धरण चिह्नों (double quotation marks) का उपयोग करें |

सही वाक्य : “I wonder if you will stay,” he said.
गलत वाक्य : He said that he “wondered if I would stay.”
 (यहाँ उद्धरण चिह्न गलत हैं क्योंकि वक्ता के द्वारा बोले गए शब्दों को उद्धरण (कोट) नहीं किया है)

Rule 2

हमेशा कैपिटल लेटर का उपयोग करें जब एक वाक्य उद्धरण चिह्नों के भीतर शुरू होता है | भले ही कोटशन मार्क्स वाक्य के बिच से शुरू हो, तब भी कोई फर्क नहीं पड़ता है । उदाहरण से बेहतर समझ सकते है|.

उदाहरण : Martin said, “It is still very cold out there”

यदि वाक्य जारी है तो कैपिटल लेटर का उपयोग करें

उदाहरण :  Martin said that it was “still very cold” and that “nothing has changed.”

Rule 3

डायरेक्ट कोटशन्स को बाधित करने के लिए कमस(Commas) का इस्तेमाल करते है|

उदाहरण :
He said, “I really don’t want to know anything about it.”
“Why,” I asked, “are you not concerned?”

नियम एक-शब्द कोटेशन के साथ जरुरी नहीं है |

उदाहरण : He said, “Enough.”

अगर कोटशन जैसे he asked, she said, they wrote, John insisted, या इसी तरह की शबदो के पहले पूछा जाए, तो उस कोट को कॉमा (Comma) के साथ समाप्त करें, भले ही यह सिर्फ ही शब्द हो |

उदाहरण :
“I am so hungry,” he said.
“Enough,” he said.

अगर कोटशन  सब्जेक्ट या ऑब्जेक्ट के रूप में कार्य करता है, तो कॉमा (Comma) जरुरी नहीं हो सकता है|

उदाहरण :
Is “I forgot” all you can come up with?
Saying “Enough is enough” was not a right thing to do